PM Internship Yojana: हर महीने मिलेगा ₹5000 का इंटर्नशिप भत्ता

PM Internship Yojana: हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से हाल ही में बजट पेश किया गया है. निर्मला सीतारमण की ओर से 23 जुलाई को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया गया. इस बजट में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने पर फोकस किया गया है. वित्त मंत्री ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने के लिए बजट में एक नई योजना PM Yuva Internship Yojana 2024 शुरू करने की घोषणा की है. इस योजना के तहत युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर दिए जायेंगे. इसके साथ ही, इंटर्नशिप के लिए युवाओं को मासिक भत्ता और एकमुश्त सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी.


PM Internship Yojana: हर महीने मिलेगा ₹5000 का इंटर्नशिप भत्ता

युवाओं के लिए शुरू की गई नई योजना

Income Tax Return Filing in Coimbatore

ऐसे में सरकार की यह योजना युवाओं के लिए कारगर साबित होने वाली है. इस योजना का उद्देश्य युवाओं को इंटर्नशिप के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें ज्यादा मौके प्रदान करना है. पीएम इंटर्नशिप योजना के जरिये एक करोड़ युवाओं को लाभ दिया जाएगा. अगर आप भी PM Internship Yojana 2024 का लाभ लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इस योजना के तहत युवाओं को कितना मासिक भत्ता और एकमुश्त सहायता राशि मिलेगी, तो हमारे साथ बने रहे. हम आपको इस लेख के जरिये प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, जिससे आप आसानी से इस योजन का बेनिफिट ले पाएंगे.

योजना के तहत हर महीने मिलेगा ₹5000 का इंटर्नशिप भत्ता

पीएम इंटर्नशिप योजना के जरिये देश क़े एक करोड़ युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा. इस योजना को शुरू करने के पीछे मुख्य लक्ष्य यही है कि बेरोजगारी को कम किया जा सके तथा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके. इस योजना के तहत हर महीने 5000 रुपए का इंटर्नशिप भत्ता भी दिया जाएगा. वही योजना के तहत ₹6000 की एकमुश्त सहायता राशि भी मिलेगी. PM Internship Scheme के पहले चरण की अवधि 2 साल होगी, जबकि दूसरे चरण की अवधि 3 साल रहेगी. इस योजना के तहत, कंपनियां युवाओं की ट्रेनिंग का खर्च कंपनियाँ ही वहन करेंगी और इंटर्नशिप की लागत का 10 फीसदी हिस्सा उनके कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड से खर्च होगा.

प्रधानमंत्री स्टूडेंट लोन योजना

योजना के लिए जरूरी पात्रता
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • इस योजना के लिए 21 वर्ष से ज्यादा उम्र के लड़के और लड़कियां पात्र होंगे.
  • सिर्फ 21 से 24 वर्ष की आयु के वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जो नौकरी में नहीं हैं या पूर्णकालिक शिक्षा में शामिल नहीं हैं.
  • आवेदक को नौकरी के माहौल में कम से कम आधा समय बिताना होगा.
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय प्रबंधन संस्थान, और भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान से शिक्षा प्राप्त कर चुके उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे.
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • राशन कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • ईमेल आईडी

किस प्रकार करें योजना के लिए आवेदन

अगर आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अभी इंतजार करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी सिर्फ इस योजना के बारे में घोषणा की गई है अब इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. आवेदन प्रक्रिया की जानकारी योजना के लागू होने पर ही सार्वजनिक की जाएगी. इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू होगा, जिसके माध्यम से सभी युवा आवेदन कर पाएंगे.

Important Links

Get Free Consultation from Experts

Blog - Expert Insights for Accounting & Financial Needs

Stay updated with CA Adda's blog for expert advice, accounting insights, and financial resources. Our team of 100+ experienced Chartered Accountants is available 24/7 to cater to all your individual, business, and organizational accounting needs.


India's Largest Chartered Accountancy Services Platform

Registration Handle your documents, contracts, and registrations with expert CA, CS, Accountants & Advocates.
Taxation Simplify tax filing and payments with expert assistance.
Compliance Keep your books in order with our chartered accountants & company secretaries.

5,000+ Satisfied Customers!

CA ADDA PVT LTD: Your Trusted Partner for Expert Financial Solutions, Providing Unmatched Assurance and Advisory Services.


Warning: Undefined variable $dirurl in /home2/opoalvmy/public_html/caadda.com/a1includes/footer.php on line 404