PM Internship Yojana: हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से हाल ही में बजट पेश किया गया है. निर्मला सीतारमण की ओर से 23 जुलाई को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया गया. इस बजट में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने पर फोकस किया गया है. वित्त मंत्री ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने के लिए बजट में एक नई योजना PM Yuva Internship Yojana 2024 शुरू करने की घोषणा की है. इस योजना के तहत युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर दिए जायेंगे. इसके साथ ही, इंटर्नशिप के लिए युवाओं को मासिक भत्ता और एकमुश्त सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी.
ऐसे में सरकार की यह योजना युवाओं के लिए कारगर साबित होने वाली है. इस योजना का उद्देश्य युवाओं को इंटर्नशिप के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें ज्यादा मौके प्रदान करना है. पीएम इंटर्नशिप योजना के जरिये एक करोड़ युवाओं को लाभ दिया जाएगा. अगर आप भी PM Internship Yojana 2024 का लाभ लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इस योजना के तहत युवाओं को कितना मासिक भत्ता और एकमुश्त सहायता राशि मिलेगी, तो हमारे साथ बने रहे. हम आपको इस लेख के जरिये प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, जिससे आप आसानी से इस योजन का बेनिफिट ले पाएंगे.
पीएम इंटर्नशिप योजना के जरिये देश क़े एक करोड़ युवाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा. इस योजना को शुरू करने के पीछे मुख्य लक्ष्य यही है कि बेरोजगारी को कम किया जा सके तथा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके. इस योजना के तहत हर महीने 5000 रुपए का इंटर्नशिप भत्ता भी दिया जाएगा. वही योजना के तहत ₹6000 की एकमुश्त सहायता राशि भी मिलेगी. PM Internship Scheme के पहले चरण की अवधि 2 साल होगी, जबकि दूसरे चरण की अवधि 3 साल रहेगी. इस योजना के तहत, कंपनियां युवाओं की ट्रेनिंग का खर्च कंपनियाँ ही वहन करेंगी और इंटर्नशिप की लागत का 10 फीसदी हिस्सा उनके कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड से खर्च होगा.
अगर आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको अभी इंतजार करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी सिर्फ इस योजना के बारे में घोषणा की गई है अब इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. आवेदन प्रक्रिया की जानकारी योजना के लागू होने पर ही सार्वजनिक की जाएगी. इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू होगा, जिसके माध्यम से सभी युवा आवेदन कर पाएंगे.
Stay updated with CA Adda's blog for expert advice, accounting insights, and financial resources. Our team of 100+ experienced Chartered Accountants is available 24/7 to cater to all your individual, business, and organizational accounting needs.